December 24, 2024 1:57 am

December 24, 2024 1:57 am

भाकियू (अम्बावत) के प्रदेशाध्यक्ष व समाजसेवी चौ.सुभाष नंबरदार ने अपनी टीम के साथ मंगलौर में कावड़ियों को वितरित किए फल।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।भाकियू (अम्बावत) के प्रदेशाध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी चौ.सुभाष नंबरदार ने अपनी टीम के साथ मंगलौर बाईपास ब्रिज के नीचे कांवड़ियों को फल वितरित किये।चौ.सुभाष नंबरदार ने कहा कि श्रावण माह में कांवड़ियों की निःस्वार्थ सेवा करने से बड़ा पुण्य मिलता हैं और भगवान भोलेनाथ खुश होते हैं।उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति श्रद्धापूर्वक कांवड़ियों की सेवा करता हैं,उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। भगवान भोलेनाथ बड़े दयालु हैं,उनकी कृपा सभी पर बनी रहे,साथ ही कहा कि कांवड़िये हरिद्वार से जल लेकर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं,रास्ते में अनेक बाधाओं का सामना उन्हें करना पड़ता हैं,इसलिए कांवड़ियों की सेवा अवश्य ही करनी चाहिए।चौ.सुभाष नंबरदार पिछले लंबे समय से कांवड़ियों की निःस्वार्थ सेवा एवं समय-समय पर भंडारे का भी आयोजन भी करते हैं और विभिन्न अवसरों पर सामाजिक वह धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ समाज सेवा के कार्यों को भी महत्व देते हैं।उनका कहना है कि समाज के सामर्थ्य लोगों को भी जनसेवा एवं समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए जिससे कि समाज के जरूरतमंद असहाय और निर्बल लोगों को उनके द्वारा की गई सहायता का लाभ मिल सके।इस दौरान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौ.सागर सिंह,वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार चैधरी,अनिल त्यागी,बबलू सैनी,ब्रह्मानंद चौधरी,अमर मौर्य आदि ने भारी वर्षा की परवाह ना करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे बड़ी संख्या में शिवभक्तों को फल वितरित किये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *