December 23, 2024 9:47 pm

December 23, 2024 9:47 pm

चारधाम यात्रा मार्ग पर गिरा पेड़।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांकः13.07.2023 को समय 03:15 बजे पर पुलिस थाना गोपेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मुख्य मार्ग पर हॉस्पिटल तिराहा गोपेश्वर के पास पेड़ गिरने के कारण यातायात बाधित हो गया है। उक्त सूचना के आधार पर तुरन्त फायर स्टेशन गोपेश्वर को सूचित किया गया । फायर सर्विस टीम व थाना गोपेश्वर द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर वुडकटर की सहायता से पेड़ को काटकर रोड से हटाया गया तथा यातायात को सुचारू रूप से चालू किया गया। फायर सर्विस व थाना गोपेश्वर यूनिट के इस साहसिक कार्य की आम जनमानस द्वारा सराहना व भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

फायर सर्विस व पुलिस टीम

का0- 65 ना0पु0 प्रदीप
का0-161ना0पु0 संजय
ड्राईवर – नितिन जोशी
एफ0एम0 – विपिन सिंह
एफ0एम0 – लोकपाल सिंह
एफ0एम0. राजेन्द्र सिंह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *