सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक-13.07.2023 की देर रात्रि में सन्त नगर कालोनी लक्सर में एक परिवार के बाढ में फंसने की सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर मय टीम के तत्काल आपदा उपकरणों के मौके पर पहुचें व एन०डी०आर०एफ० की टीम के साथ रेस्क्यू अभियान चलाकर वोट की सहायता से सन्त नगर कालोनी निकट कोतवाली लक्सर में पानी में फंसे परिवार की दो महिलाओं व एक पुरूष को रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकालकर सरकारी वाहन से ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।