December 23, 2024 10:39 pm

December 23, 2024 10:39 pm

कांवड़ में शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 04 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 15/16/07/23 की रात्रि में मौहल्ला कुम्हारगढ के पास 03 अभियुक्तों द्वारा लडाई झगडा कर शान्ति करने व दक्ष मन्दिर मे श्रधालुओं से 01 अभियुक्त द्वारा लडने झगडने व शान्ति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में
151 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी |

गिरफ्तार अभियुक्त

(1) राजू हलदर पुत्र मदई हलदर नि0 कुम्हारगढा थाना कनखल हरिद्वार
(2) विशाल पुत्र राकेश नि0 कुम्हारगढा थाना कनखल हरिद्वार
(3) योगेश पुत्र दयानन्द शर्मा उम्र 25 वर्ष नि0 हनुमानगढी थाना कनखल हरिद्वार
(4) दीपक पुत्र स्व0 ऋषिपाल निवासी ग्राम किवाना थाना सीमालखा जिला पानीपत हरियाणा

पुलिस टीम
1- उ0 नि0 कमल कांत रतूडी
2- उ0 नि0 धनराम शर्मा
3- का0 653 उमेद सिहं
4- का0 965 संजू सैनी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *