December 25, 2024 10:41 am

December 25, 2024 10:41 am

हर घर हरित क्रांति को लाना ही है हरेला पर्व का उद्देश्य – सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार नगर निगम की जनता से सुनील सेठी की अपील अपने बच्चो पारिवारिक सदस्यों के जन्मदिवस पर एक वृक्ष जरूर लगाए।सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने दुधाधारी हाईवे किनारे राठी चौक पर साथियों सहित वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया। इस अवसर पर सुनील सेठी ने कहा कि जिस प्रकार उत्तराखंड में हरेला पर्व मनाया जाता है वो बहुत ही अच्छा अवसर होता है कि हर घर को हर परिवार को एक वृक्ष लगाकर उत्तराखंड में हर घर हरित क्रांति को लाया जाए जिस प्रकार आपदाएं बड़ रही है कही न कही वो प्राकृतिक के साथ इंसान का लगाव कम है जगह जगह सड़को के निर्माण अन्य कार्य वृक्षों के कटान से प्राकृति का नुकसान होता है विकास कार्यों में जितने वृक्ष हटाए जाते है हम सभी प्रदेश वासियों की जिम्मेदारी बनती है कि उससे चार गुने वृक्ष लगाकर हम उत्तराखंड को हरा भरा रखे। उत्तराखंड में हरित क्रांति लाते हुए पूरे विश्व में सबसे बड़ा हरियाली प्रदेश बनाने में अपना योगदान दे। इसलिए हर घर हर परिवार को हरेला पर्व का हिस्सा बनना चाहिए । मैं हरिद्वार नगर निगम की जनता से अपील करता हु कि वो अपने बच्चो के जन्मदिवस पर पारिवारिक सदस्यों के जन्मदिवस पर एक वृक्ष जरूर लगाए। प्रकृति जिंदा रहेगी तभी आने वाले पीढ़ी का भविष्य जिंदा रहेगा। वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाने वालो में मुख्य रूप से समाजसेवी विकल राठी, प्रमोद गिरी, मधुकांत गिरी, मांदाता गिरी,देव पांडेय, संदीप कुमार, हरीश भट्ट, एस एन तिवारी , भूदेव शर्मा एवं चोक पर उपस्थित पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश