December 24, 2024 1:22 am

December 24, 2024 1:22 am

पति द्वारा किया गया पत्नी की हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 18.07.2023 को को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि राजीव नगर कॉलोनी लाल मंदिर में नीटू नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी गीता की हत्या कर दी है जिस पर क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर, चौकी प्रभारी उ0नि0 सुधांशु कौशिक, महिला उ0नि0 संदीपा भंडारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे, आस पास लोगो ने पूछताछ पर बताया कि नीटू पुत्र अमर सिंह निवासी राजीव नगर कॉलोनी आर्य नगर का अपनी पत्नी गीता सैनी के साथ आए दिन घर के कामकाज को लेकर लड़ाई झगड़ा होता रहता था, जिनके तीन बच्चे हैं, घटना के समय दो छोटे बच्चे दोस्त के घर पर थे, बड़ा लड़का घर पर ही था बड़े लड़के द्वारा बताया कि दिना्क 17.08.23 की रात को मृतका द्वारा छोटे भाई बहन को बहुत पीठाई करी क्योकि वह खाना मांग रहे थे जब भी गीता से कुछ भी मांगते थे तो गाली गलौच व मारपीटाई करती थी मम्मी पापा के साथ भी मारपीठ करती थी रात को भी मम्मी ने ऐसा ही किया क्योकि पापा दोनो छोटे भाई बहनो को कही बाहर छोडकर आ गये थे तो मम्मी ने बच्चो को लाने की जिद पकड ली और पापा से लडाई झगडा करने लगी जिसके बाद दोनो मे मारपीटाई होने लेगी मम्मी ने पापा पर ईट मारी और जब पापा ने वही ईट मम्मी को मारी को वह गिर गयी और पापा ने ईट से कई सारे वार किये जिससे मम्मी की मृत्यु हो गयी। और आज सुबह करीब 9.00 बजे से पिता जी घर से फरार है। महिला उप निरीक्षक संदीपा भंडारी द्वारा पंचायतनामा की कारवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वादी अंकित सैनी पुत्र अमरदास सैनी निवासी राजीव नगर कॉलोनी आर्य नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की तहरीर के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 525/23 धारा 302 भादवि बनाम नीटू पंजीकृत होकर विवेचना वरिष्ठ उप नि0 संतोष सेमवाल उसके सुपुर्द हुई । दौराने विवेचनात्मक कार्रवाई पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर 24 घंटे के अंदर अभियुक्त नीटू पुत्र अमरदास सैनी को ऊंचा पुल के नीचे रेलवे ट्रैक के पास से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल ईट व खून से सने कपड़े बरामद किया। अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
नाम पता अभियुक्त-
1. नीटू सैनी पुत्र अमरदास सैनी निवासी राजीव नगर कॉलोनी आर्य नगर ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 40 वर्ष

पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा
2. वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल
3. उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक 4.महिला उपनिरीक्षक संदीपा भंडारी 5.उपoनिरी0 पुष्कर सिंह चौहान
6. हसलवीर
7. का0 गणेश तोमर और अमित

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *