December 24, 2024 4:44 am

December 24, 2024 4:44 am

ग्राम मोहम्मदपुर बुजुर्ग के क्षतिग्रस्त तटबन्ध के मरम्मत का कार्य रिकार्ड समय में हुआ पूर्ण।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 18 जुलाई,2023
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने लोक निर्माण विभाग के लक्सर डिवीजन के मोहम्मदपुर बुजुर्ग में बारिस के कारण तटबन्ध क्षतिग्रस्त होने पर युद्ध स्तर पर उसकी मरम्मत के निर्देश दिये थे, जिसके क्रम में अधिकारियों ने रिकार्ड समय मंे युद्ध स्तर पर कार्य करते हुये इस बन्धे की मरम्मत कर दी है। ईई लोक निर्माण राजेन्द्र कुमार कलसी ने इस सम्बन्ध में बताया कि जनपद हरिद्वार के तहसील लक्सर में 08 जुलाई से निरन्तर हो रही भारी बरसात के कारण सोलानी नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ गया, जिस कारण दिनांक 11 जुलाई को सोलानी नदी का तटबन्ध ग्राम मोहम्मदपुर बुजुर्ग के निकट 40 मी0 लम्बाई, 10 मी0 चैडाई एवं लगभग 5 मी0 गहराई मे कट गया था। कलसी ने आगे बताया कि यह तटबन्ध रुडकी-लक्सर-बालावाली मोटर मार्ग के पास हैै तथा तटबन्ध टूटने से विभिन्न ग्रामो का सम्पर्क टूट गया था और सोलानी नदी का पानी लक्सर नगरीय क्षेत्र तथा लक्सर तहसील के विभिन्न गांवो मे बहने लगा था, जिससे निजी सहित विभिन्न राजकीय परिसम्पतियो की भी काफी क्षति हुई। ईई लोक निर्माण ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर इस बन्धे पर दिन-रात कार्य करते हुये आपदा राहत कार्य के अर्न्तगत लोक निर्माण विभाग लक्सर द्वारा आज क्षतिग्रस्त तटबन्ध का अस्थाई रुप से मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया है तथा शीघ्र अति शीघ्र स्थाई उपचार कर लिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने रिकार्ड समय में तटबन्ध की मरम्मत करने पर इस कार्य में लगे सभी कार्मिकों की प्रशंसा की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *