December 24, 2024 11:23 pm

December 24, 2024 11:23 pm

जल भराव समस्या का सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में हो स्थायी समाधान – सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

मुख्यमंत्री एवं जिला अधिकारी द्वारा जल भराव पर बनाई जा रही योजनाओं को सराहा एवं कुछ मुख्य बिंदुओं पर ध्यान देकर योजना में शामिल करने की रखी मांग। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रेस वार्ता कर हरिद्वार जल भराव समस्या के स्थायी समाधान की मांग मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से दोहराते हुए जल भराव पर उनके द्वारा तैयार की जा रही योजनाओं को सराहा साथ ही उन्हें धरातल पर जल्द से जल्द लागू करने की मांग की। जिससे अगली सीजन बारिश से हरिद्वार वासियों को नुकसान न झेलना पड़े। सुनील सेठी ने कुछ मुख्य बिन्दुओ को मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से योजनाओं में शामिल करने की मांग की जिससे योजना व्यापार्रियों एवं नगरवासियों के लिए फायदेमंद साबित हो। हर बार की तरह सिर्फ पैसों की बर्बादी न हो। सेठी ने मांग रखी कि वैसे तो सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में जलभराव इस समय एक गम्भीर समस्या है लेकिन सबसे ज्यादा कुछ मुख्य स्थानों, कालोनियों, चौराहों, बाजारों में समस्या गम्भीर है उसके लिए कालोनियों में नाले नालियों के निर्माण, चौराहों विशेषकर रानीपुर पर ड्रेनेज सिस्टम का पूरा मैप तैयार कर भेल के पानी की समस्या का स्थायी निवारण, बाजारों पर नालों की अंदर तली तक सफाई एवं सबसे मुख्य जितनी भी हरिद्वार में छोटी नदिया जैसे कनखल नहर, लालतारोह नदी, बागरो नदी,कनखल, ज्वालापुर, जगजीत पुर से लगती नदियों पर लगातार कई वर्षों से सफाई न हो पाने की बड़ी बजह जल भराव एवं एक बड़ी आपदा का रूप कभी भी ले सकती है जिस प्रकार पहाड़ों से सिल्ट बड़े बड़े पत्थर बहकर आ रहे है लक्सर तक के बाजार कालोनियां प्रभावित हो रही है जिसके लिए सरकार को साइंटिफिक तरीके से इन नदियों की सफाई करवानी चाहिए जिससे नदी की तली गहरी हो और जो सिल्ट मलबा किनारों पर जमा होने की वजह से शहर की आस पास कालोनियों में नीचे नीचे पानी रिस कर एक बड़े भूधंसाव जैसे हालात पैदा कर सकता है उससे नदी किनारे के शहर की कालोनियों को भी बचाया जा सके। महानगर अध्यक्ष जितेंद चौरसिया ने कहा कि नीलधारा में आने वाले सिल्ट बड़े बड़े पत्थर आने से लक्सर जैसे क्षेत्र डूब रहे है कई वर्षो से इनकी सफाई नही हुई जो होनी चाहिए।जलभराव समस्या समाधान अब हरिद्वार के लिए सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है जिसके लिए सभी को राजनीति से हटकर इसके समाधान के लिए आगे आना होगा और प्रसाशन शासन की मदद करते हुए शहरवासियों के हित में सहयोग देना होगा। जिसके लिए प्राधिकरण को अपनी सभी कालोनियों में नाले नालियों के निर्माण उनकी निकासी ढाल सहित बड़े नालों में करने के लिए योजना बनानी होगी एवं निगम को शहरी बाजारों के नालों की वृद्ध स्तर पर मोनीट्रिंग के साथ तली तक नालों की सफाई व्यवस्था देखते हुए मुख्य रूप से रानीपुर, हरिद्वार मोती बाजार, ज्वालापुर , कनखल बाजारों में स्थायी समाधान निकालने होंगे। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जगजीतपुर अध्यक्ष रणवीर शर्मा, कोषाध्यक्ष राज वर्मा,सोनू चौधरी, खड़खड़ेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा,जिला उपाध्यक्ष एस एन तिवारी , जिला उपाध्यक्ष सोनू चौधरी, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश