सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार । एम.एस.एम.ई. मंत्रालय की विभिन्न एजेन्सियों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु पेन्टागन मॉल में स्थित जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्रीमती पल्लवी गुप्ता द्वारा सभी को कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की गई कार्यशाला के अर्न्तगत एन.एस.आई.सी देहरादून से आये प्रबन्धक कुणाल द्वारा एम.एस.एम.ई. मार्ट व अपनी विभिन्न योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया गया। एन.पी.सी. भारत सरकार से आये निदेशक आशुतोष द्वारा लीन कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की गई व जेड सार्टिफिकेशन हेतु एम. एस. एम. ई को जागरूक किया गया। एम.एस.एम.ई डी.एफ. ओ. के निदेशक कड़पाल द्वारा एम.एस.एम.ई भारत सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। उद्योग निदेशालय देहरादून से आये सिडबी के प्रतिनिधि उदित अग्रवाल के द्वारा सिडबी की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई कार्यशाला में हरिद्वार के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों व उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।