December 23, 2024 9:24 pm

December 23, 2024 9:24 pm

जनहित में कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान करेगा महानगर व्यापार मंडल- सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए सामाजिक लोगो को सौंपी जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी।

शिवेश महेश्वरी, विनेश शर्मा, हरीश भट्ट,अनिल कुमार, एस एन तिवारी, पवन पांडेय, मनोज कुमार को बनाया जिला उपाध्यक्ष एवं गोपी शर्मा, रवि बांगा को जिला मंत्री । अन्य क्षेत्रों में भी जल्द करेंगे कार्यकारणी का विस्तार सामाजिक लोगो को सोपेंगे जिम्मेदारी। सरकार से आपदा ग्रस्त व्यापार्रियों को मुआवजा देने की मांग दोहराई।महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं को जिसमे शिवेश महेश्वरी, विनेश शर्मा, अनिल कुमार,एस एन तिवारी,पवन पंडित,मनोज कुमार को जिला उपाध्यक्ष एवं गोपी शर्मा, रवि बांगा को जिला मंत्री की जिम्मेदारी देते हुए जनहित, व्यापारिहित में कार्य करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर सुनील सेठी ने अपनी मांग दोहराते हुए सरकार से आपदा ग्रस्त व्यापारियों को मुआवजा देने की मांग की । सेठी ने कहा कि आज महानगर व्यापार मंडल सामाजिक, जनहित, व्यापारहित में कार्य करते हुए अपनी अलग पहचान हरिद्वार जिले में स्थापित कर चुका है जिसमे हम लगातार जनता के लिए संघर्षत्त रहते है और अब जनता, व्यापारियों की मांग पर जिले की समस्त इकाइयों में टीमों का गठन किया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसमे हम अलग अलग सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने वाले जनसहभागिता में सहयोग करने वाले सामाजिक लोगो का सम्मान करते हुए जिम्मेदारियां सोपकर अपनी टीम का हिस्सा बनाएंगे जो हरिद्वार की स्थानीय जनता , व्यापारियों के लिए उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य करे उसी क्रम में आज कुछ सामाजिक लोगो को जिमेदारी सौपकर टीम का हिस्सा बनाते हुए जिला उपाध्यक्ष बनाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया एवं समाजसेवी प्रमोद गिरी ने सभी को माला पहनाकर शुभकामनाए देते हुए जनहित में व्यापार हित के साथ जनभागिता में सहयोग करने की बात रखी। इस अवसर पर मुख्य रूप से खड़खड़ेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा, संरक्षक धर्मपाल प्रजापति,विशाल मलिक, मनीष धीमान, दीपक मेहता, सोनू चौधरी,,दीपक कुमार, गणेश शर्मा, सोनू चौधरी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *