December 24, 2024 8:37 am

December 24, 2024 8:37 am

52पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का के साथ ज्वालापुर पुलिस द्वारा 01अभियुक्त को धर दबोच।

सम्पादक :- दीपक मदान

भारत जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत दौराने चैकिंग दिनाक 24-07-23 को 01व्यक्ति को 52 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का के साथ सुभाष नगर ज्वालापुर से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 534/2023 धारा 60 आवकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
अभि0 को आज ही माननीय न्यायलय पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त
1.हिमांशु पुत्र पूरण चंद निवासी ओकल कांडा तहसील धारी मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उत्तराखंड उम्र 20 वर्ष

बरामदगी
1-52 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का

पुलिस टीम
1.का01360 नरेंद्र राणा
2.का01427 रवि चौहान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *