December 23, 2024 5:34 pm

December 23, 2024 5:34 pm

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार की कक्षा 10 की छात्रा कशिश कांडपाल ने प्राप्त किया अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान।

सम्पादक :- दीपक मदान

अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2023 में हमारे विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार की कक्षा 10 की छात्रा कशिश कांडपाल ने प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त करके अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान प्राप्त किया कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत एवं जिला शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे मुख्यमंत्री ने सभी मेधावीओं को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं लैपटॉप वितरित किए गए पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है कशिश कांडपाल को पुरस्कार स्वरूप लैपटॉप ईयर फोन अमर उजाला फाउंडेशन की पुस्तकें और आगे की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कशिश कांडपाल ने कहा कि वह भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है और देश की सेवा करना चाहती है। कशिश कांडपाल द्वारा यह उपलब्धि प्राप्त करने पर विद्यालय प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल , प्रबंध समिति एवम विद्यालय परिवार ने कशिश को शुभकामनाएं प्रदान की और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *