सम्पादक :- दीपक मदान
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग दिनांक 30.07.2023 को सट्टे की खाईबाडी करते हुए अभियुक्त विकाउ पटेल पुत्र साधू पटेल निवासी बड़ी सड़क मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर हरिद्वार को थाना क्षेत्र से सट्टा पर्ची,पैन व नकद 1350/- रुपये के साथ गिरफ्तार गया। थाना हाजा पर मु0अ0सं0 560/23 धारा 13 जुआ अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त को आज ही न्यायालय पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त
बिकाऊ पटेल पुत्र साधू पटेल निवासी लगी सड़क पावधोई ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 65 वर्ष
बरामदगी का विवरण –
सट्टा पर्ची,पैन व नकदी 1350/- रुपये
पुलिस टीम
1-का0103कपिल गोला
2.का0890 हेमंत पुरोहित