December 23, 2024 12:43 pm

December 23, 2024 12:43 pm

युवा समाजसेवी नीरज अग्रवाल ने निवर्तमान मेयर गौरव गोयल के आवास पर पहुंचकर की शिष्टाचार भेंट।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।ऑल इंडिया कांग्रेस संगठन के प्रदेश प्रवक्ता व युवा सामाजिक एवं मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने राजपूताना स्थित निवर्तमान मेयर गौरव गोयल के आवास पर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार भेंट की तथा उन्हें उपहार स्वरूप श्री केदारनाथ धाम का मूल स्वरूप भेंट किया।नीरज अग्रवाल ने बताया कि उनके द्वारा नगर के प्रतिष्ठित लोगों के अलावा जनपद एवं पूरे उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारियों व सामाजिक संगठनों के लोगों के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी उनके द्वारा भेंट किए जाएंगे।नीरज अग्रवाल ने कहा कि रुड़की नगर निगम के मेयर रहे गौरव गोयल बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति होने के साथ-साथ सरल एवं सौम्य व्यक्ति हैं,जिनके द्वारा पिछले दो दशकों से रुड़की नगर ही नहीं,बल्कि पूरे प्रदेश भर में अनेक ऐसी गौशालाओं, धर्मशालाओं एवं अनाथालयों में कक्षों का निर्माण कराया गया है जो बहुत ही पूण्य एवं सराहनीय कार्य है,वहीं उनके द्वारा समय-समय पर लगातार गरीब एवं बेसहारा बच्चों को किसी ना किसी रूप में उनकी सहायता की जाती रही है,जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।नीरज अग्रवाल उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मैं सदैव उनके लिए समर्पित रहूंगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *