दिनांक 30.07.23 को हरीश सिंह निवासी पनाई गौचर द्वारा चौकी गौचर पर आकर सूचना दी गयी की उनका Realme C53 मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग 10000/-रू0 (दस हजार रुपये) कहीं खो गया है व कॉल करने पर लगातार बन्द आ रहा है। उक्त सूचना पर चौकी में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा फोन के संबंध में चौकी क्षेत्रान्तर्गत पूछताछ करते हुए ढूँढखोज की गयी तो दिनांक 01.08.23 को हे0का0 भारत सिंह के अथक प्रयासों से उक्त खोये हुए मोबाइल फोन को सकुशल बरामद कर मोबाइल स्वामी के सुपुर्द किया गया।
अपने खोये मोबाइल फोन को वापस पाकर हरीश सिंह द्वारा चमोली पुलिस का धन्यवाद किया गया।