December 24, 2024 6:09 am

December 24, 2024 6:09 am

गोपेश्वर-पोखरी सड़क मार्ग पर गिरा विशालकाय पेड़, फायर सर्विस गोपेश्वर टीम ने भारी बारिश व अन्धेरे में सड़क से पेड़ हटाकर किया आवागमन बहाल

गोपेश्वर-पोखरी सड़क मार्ग पर गिरा विशालकाय पेड़, फायर सर्विस गोपेश्वर टीम ने भारी बारिश व अन्धेरे में सड़क से पेड़ हटाकर किया आवागमन बहाल

दिनांक 02.08.2023 की रात्रि को फायर स्टेशन गोपेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि गोपेश्वर-पोखरी मार्ग पर गैर पुल के पास सड़क मार्ग पर एक विशालकाय पेड़ गिरने के कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया है। सूचना पर फायर सर्विस व थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंकर लगातार हो रही भारी बारिश व घने अंधेरे में वुडन कटर की सहायता से पेड़ को काटकर रोड़ से हटाकर यातायात को सुचारू किया गया।

 

पुलिस टीम-

फायरमैन लोकपाल टाकुली, फायरमैन योगेंद्र डोभाल, फायरमैन प्रदीप टम्टा, फायरमैन पंकज डोभाल, फायरमैन विपिन सिंह व चालक नरेश सिंह ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *