December 23, 2024 1:32 pm

December 23, 2024 1:32 pm

BREAKING NEWS : पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियों के लिए उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना प्रारंभ की गई l

संपादक दीपक मदान

पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियों के लिए उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना प्रारंभ की गई है

जिसके अंतर्गत 8 से 14 वर्ष तक के भैया – बहन प्रतिभाग कर सकते हैं जिसमें आपने 6 ट्रायल( 30 मी फ्लाईगरन, स्टैंडिंग ब्रॉडजंप, फॉरवर्ड बैंडरीच, मेडिसिन बॉलथ्रो, 600 मीटर रेस,6 ×10 शटलरन) दिए हुए हैं।

दिनांक 01.अगस्त 2023 को नगर पालिका शिवालिक नगर जिसमे 08 विद्यालयों से 154 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । अपने विद्यालय सरस्वती इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार के भैया आदित्य नेगी कक्षा 10th A ने अंडर 14 ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसका चयन जिला स्तर पर हुआ है। यदि भैया आदित्य ने जिले में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया तो मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत इसको पूरे वर्ष 1500 रुपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री लोकेंद्र दत्त अंथवाल एवम विद्यालय के खेल आचार्य श्री मंगल राम जी एवं विद्यालय परिवार ने भैया आदित्य नेगी को शुभकामनाएं दी और जीवन तथा खेल में इसी प्रकार सफलता प्राप्त करें ऐसी शुभेच्छा प्रेषित की। बालक को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *