December 23, 2024 12:52 pm

December 23, 2024 12:52 pm

 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार द्वारा मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के उपलक्ष में विद्यालय में अमृत वाटिका का निर्माण किया गया

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा *मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के उपलक्ष में विद्यालय में अमृत वाटिका का निर्माण किया गया* कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल व वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार ,कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप चौहान ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के उपलक्ष में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए आंदोलन से अवगत कराया

विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य तारा दत्त जोशी ने छात्रों को राष्ट्रप्रेम एवं स्वतंत्रता संग्राम में हुए आंदोलन के महत्व को बताते हुए अपनी बात को रखा इस अवसर पर आचार्या नेहा जोशी ,नीलम पाल , हरिश श्रीवास्तव ने बच्चों को अनेक उदाहरणों के माध्यम से अपनी बात को बताया कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय प्रांगण में अमृत वाटिका का निर्माण किया गया जिसमें अनेक प्रकार के औषधि व फलदार पेड़ लगाए गए और यह लक्ष्य लिया कि 250 से अधिक तुलसी के पौधे विद्यालय के पूरे प्रांगण में भिन्न भिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे भानु प्रताप चौहान कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के नेतृत्व में आज का यह कार्यक्रम भारत मां के वीर सपूतों को समर्पित है जिन्होंने अनेकों आंदोलन एवं भारतीय सेना में देश की सेवा करते हुए वीरगति प्राप्त की ऐसे भारत माता के सच्चे सपूत एवं वीरांगनाओं को नमन करते हुए आज विद्यालय में अमृत वाटिका का निर्माण किया गया

इस अवसर पर आचार्य रुद्र प्रताप शास्त्री, बृजेश कुमार ,दीपक कुमार, मनीष शर्मा, देवेश पाराशर , अमित शर्मा तिग्मांशु बडोनी, हेमा जोशी ,लीना शर्मा ,सुमन त्यागी ,नेहा वर्मा एवं छात्र- छात्रा पीयूष शर्मा, पीयूष कुमार ,मनीष कुमार, अर्पित यादव ,प्रिंसी, भूमि , अमरीश आदि सभी एनएसएस के स्वयंसेवी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *