सम्पादक :- दीपक मदान
हाईवे की साइड रोड सप्तऋषि चेक पोस्ट से सिंहद्वार तक साइड रोड एवं शहर की अंदुरिनी गद्दों मैं तब्दील सड़के हादसों को दे रही न्यौता कोई सुध लेने वाला नही। टोल वसूलने के बाद हाईवे की रेगुलर मरम्मत हाईवे अथोरथी की जिम्मेदारी। जल्द होना चाहिए पेचवर्क कार्य। जिलाधिकारी से की मांग ए हाईवे अथोर्टी एवं लोकनिर्माण विभाग को करे निर्देशित। महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि हाईवे की साइड रोड ,पुलो एवं कई जगह शहर की अंदरुनी कालोनियों की सड़को पर बड़े बड़े हादसों को न्योता देते गद्दों से सबसे ज्यादा खराब स्तिथि है जिस पर जल्द से जल्द पेचवर्क करवाना अति आवश्यक है सेठी ने कहा कि राहागीर विशेषकर दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है। सेठी ने मेल के माध्यम से भेजे पत्र में जिलाधिकारी हरिद्वार से कहा कि भारी बारिश की वजह से सड़को पर राहागिरो के लिए मौत के गड्डे बन गए है जिसकी वजह से आवागमन, यातायात तो बाधित हो ही रहा है साथ ही वो जनता के लिए दुर्घटना का कारण भी बन रहे है जिसका पेचवर्क होना अति आवश्यक है बारिश के चलते पानी भरा होने से दोपहिया वाहन चालक गद्दों मैं गिरकर चोटिल हो रहे है। ज्वालापुर सिंह द्वार से लेकर सप्तऋषि तक हाईवे की साइड रोड बहुत खराब हो चुकी है जिसके लिए हाईवे अथॉरिटी को निर्देशित किया जाए कि वो बारिश की रफ्तार धीमी होते ही उस पर पेचवर्क करे। एवं शहर की कालोनियों की सड़को को लोकनिर्माण विभाग, नगर निगम, विकास प्राधिकरण को निर्देशित कर इन गद्दों सड़को को ठीक करवाया जाए। मांग करने वालों में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष विनेश शर्मा, एस एन तिवारी,पवन पांडेय, हरीश भट्ट, शिवेश महेश्वरी,अनिल कुमार, पंकज माटा,महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया,महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,जगजीत पुर अध्यक्ष रणवीर शर्मा, राज वर्मा, मनोज ठाकुर, उमेश चौधरी,जिला मंत्री रवि बांगा, गोपी शर्मा, दीपक मेहता, महेश चौधरी रहे।