सम्पादक :- दीपक मदान
कोतवाली ज्वालापुर पर दिनांक 07/04/2023 को वादी आकाश सैनी पुत्र संजीव सैनी निवासी नया गांव देवपुरा ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी गण 1-रूपेश पुत्र बाबूराम 2-प्रणव पुत्र रूपेश 3-प्रशांत पुत्र रूपेश 4-सुनीता पत्नी रुपेश निवासी गण नयागांव देवीपुरा कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के द्वारा वादी के घर में घुसकर मारपीट गाली गलौज करने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 222/2023 धारा 452.323.504 भा0द0वि पंजीकृत किया गया विवेचना उपनिरीक्षक वजिन्द्र नेगी द्वारा की जा रही है। दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 307.506 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त गण उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा के निर्देशन में मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 10/8/2023 को मस्कन नयागांव देवीपुरा कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त गणों को आज ही न्यायालय पेश किया जाएगा।
नाम पता अभियुक्तगण
1-रुपेश पुत्र बाबूराम
2-प्रणब कुमार पुत्र रूपेश कुमार
3-प्रशांत कुमार पुत्र रूपेश कुमार
निवासीगण नयागांव देवीपुरा कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक वजिन्द्र नेगी
2-हेड कांस्टेबल हिमेश चंद
3-कांस्टेबल कर्म सिंह
4-कांस्टेबल रणवीर सिंह