सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण में वारंटियों/वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहें अभियान के क्रम में कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा दिनांक 10.08.23 को वा0सं0- 121/2021 धारा 138 N.I. Act. से सम्बंधित वारंटी बद्री विशाल शाह पुत्र नन्द लाल शाह निवासी व कोतवाली जोशीमठ जनपद चमोली हाल पता गुजरुवाला रायपुर देहरादून उम्र 31 वर्ष को बालावाला जनपद देहरादून से गिरफ्तार कर आज दिनांक 11.08.2023 को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट जोशीमठ के समक्ष पेश किया गया। जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी चमोली भेजा गया है।
नाम पता गिरफ्तार वारंटी
बद्री विशाल शाह पुत्र नन्द लाल शाह निवासी जोशीमठ कोतवाली जोशीमठ जनपद चमोली हाल पता गुजरुवाला रायपुर देहरादून उम्र 31वर्ष ।
पुलिस टीम-
1. व0उ0नि0 कोतवाली जोशीमठ संजय सिंह नेगी
2. आरक्षी अरुण गैरोला
3. आरक्षी हरीश कांडपाल