सम्पादक :- दीपक मदान
लगातार हो रही बारिश के चलते कई बंद पड़े मकानों में दरारें आ गई हैं। देर रात ऐसे ही मोहल्ला मेहतान,ज्वालापुर में नगर पालिका हरिद्वार के पूर्व सभासद निखिल मेहता के बंद पड़ी हवेली की पूरी दीवार मोहल्ला फाटकवाड़ा में जाने वाले रास्ते पर गिर गई। जिसके बाद बिजली के तारों के टूटने से कई घरों में करंट फैल गया। गनीमत यह रही की किसी जानमाल का नुकसान तो नही हुआ लेकिन दिन भर चलने वाले अति व्यस्त मार्ग पर यह हादसा दिन में होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।