December 23, 2024 8:20 am

December 23, 2024 8:20 am

BREAKING NEWS: रोस्टिंग के नाम पर विद्युत कटौती की जाए बंद- सुनील सेठी।

 

संपादक दीपक मदान

रोस्टिंग के नाम पर विद्युत कटौती की जाए बंद- सुनील सेठी।

मुख्यमंत्री को लिखा पत्र हरिद्वार में विद्युत रोस्टिंग से उधमियो , व्यापारियों एवं जनता को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी। अस्पतालों में मरीजों को झेलनी पड़ रही है मुसीबत। तत्काल रोस्टिंग बंद की जाए हरिद्वार में। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हरिद्वार जिलें में विद्युत कटौती बंद करने के लिए विद्युत अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की। सेठी ने कहा कि हरिद्वार जिले के कई शहरों मुख्य हरिद्वार , ज्वालापुर, सिडकुल मैं रोस्टिंग के नाम पर विद्युत कटौती की जा रही है जिसका सीधा प्रभाव व्यापार एवं आमजनता पर पड़ रहा है। ज्वालापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष विनय शोत्रीय एवं जगजीतपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष रणवीर शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि उद्यमियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है जिसकी वजह से व्यापार प्रभावित हो रहा है और व्यापारियों का आर्थिक नुकसान हो रहा है। दूसरी तरफ आमजनमानस को परेशानी झेलनी पड़ रही है अस्पतालों में बिजली न होने की वजह से मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है आक्सीजन उपकरण नही चल पाते कल जिला अस्पताल में मरीजों ने भारी परेशानी उठाई। जबकि हरिद्वार जिले में विद्युत कटौती पूर्ण रूप से बंद थी लेकिन अब अचानक बिना पूर्व सूचना रोस्टिंग के नाम पर कटौती की जा रही है जिसे तत्काल बंद करना चाहिए । जिससे व्यापारियों को आम जनता को परेशानी से राहत मिले। मांग करने वालो में मुख्य रूप से सुरेश शर्मा, राज वर्मा, जिला उपाध्यक्ष विनेश शर्मा, शिवेश महेश्वरी, एस एन तिवारी, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, अनिल कुमार, पवन पांडेय, जिला मंत्री रवि बांगा, गोपी शर्मा, सोनू चौधरी,मनोज ठाकुर खडखडेश्वर् अध्यक्ष भूदेव शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, दीपक मेहता, महेश चौधरी, गौरव गौतम, गणेश शर्मा मुख्य रूप से रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *