सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 25/08/2023 को सेवा भारती ने जिला हरिद्वार द्वारा तीलू रौतेला ब्यूटी पार्लर का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। महेश काल्ला प्रान्तीय संरक्षक ने रिबन काट कर और दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया ।साथ मे जिला अध्यक्ष अजय पाठक ,जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जडेजा ,जिला मन्त्री दिनेश चन्द्र सक्कलानी भी उपस्थित रहे ।ओर छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ बबीता योगाचार्य के सहयोग से सकुशल संपन्न हुआ। पार्लर की अधयापिका शैली गुप्ता ,मोना वर्मा, साक्षी,पायल,ओमवती,वैष्णवी वर्मा,रागिनी,सोनिया,सजना,मानवी,
ज्योति, रेणू,आंचल सभी पार्लर सिखने वाली बहन बेटिया उपस्थित रही। आज ही पूरी टीम के साथ दो सिलाई केन्द्र खोलने को भी प्रस्तावित किया ओर जगह का निरीक्षण भी किया गया।