December 24, 2024 7:14 am

December 24, 2024 7:14 am

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा की गई मासिक अपराध गोष्ठी, दिए गए सख्त दिशा निर्देश।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 29/08/2023 को पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गोपेश्वर में समस्त थाना प्रभारियों, स्था0अभि0 इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर मासिक अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन किया गया। मासिक सम्मेलन में उपस्थित सभी पुलिस कार्मिकों से उनकी समस्याएं पूछी गई। कुछ पुलिस कार्मिकों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
1- समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भूस्खलन सम्भावित स्थानों पर नियमित रूप से पुलिस बल नियुक्त करते हुये ड्यूटीरत कार्मिकों को आपदा के समय बचाव उपकरणों, हेलमेट, टार्च, फर्स्ट एड किट आदि के साथ ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।
2- “ऑपरेशन प्रहार” के तहत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भू-माफियाओं, ड्रग्स माफियाओं, नौकरी लगाने, विदेश भेजने एवं चिट फंड आदि के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति कुर्क करने हेतु निर्देशित किया गया।
3- जनपद में नियुक्त आरक्षी से निरीक्षक स्तर के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के वर्ष 2022-23 के वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि (ACR) का IFMS में ऑनलाइन अंकन किये जाने हेतु प्रतिवेदक/ समीक्षक/ स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह आवश्यक कार्यवाही को निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण करें।
4- पीड़ित केन्द्रित पुलिसिंग करते हुए प्रत्येक फरियादी की शिकायतों का तुरन्त निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
5- सीएम पोर्टल को प्रति दिवस लॉगिन कर प्राप्त शिकायतों पर शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर उनकी शिकायतों का निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये।
6- ई-बीट बुक को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गये, साथ ही सभी बीट आरक्षी व हल्का प्रभारियों को उनके क्षेत्र में भ्रमण का विवरण ऑनलाइन अद्यावधिक किये जाने के निर्देश दिये गये।
7- सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना/शाखा प्रभारियों को आगामी जन्माष्टमी पर्व को सकुशल मनाए जाने हेतु तैयारी किए जाने निर्देशित किया।
विगत माह में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मी 1- निरीक्षक राकेश भट्ट (कोतवाली जोशीमठ) 2- निरीक्षक देवेन्द्र रावत (कोतवाली कर्णप्रयाग) 3- निरीक्षक हरक सिंह (एसडीआरएफ) 4- उ0नि0 ध्वजवीर पंवार (थाना नंदानगर) 5- उ0नि0 शिवदत्त जमलोकी (थाना पोखरी) 6- अ0उन0नि0 गब्बर सिंह (पुलिस लाईन) 7- हे0का0 हरेन्द्र (थाना नन्दानगर) 8- हे0कां0 मनमोहन भंडारी (एसओजी) 9- पीआरडी सतेन्द्र(थाना जोशीमठ) 10- पीआरडी उमेश (थाना थराली) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
निरीक्षक कैलाश चन्द्र भट्ट के जनपद चमोली से जनपद देहरादून स्थानांतरण होने पर पुलिस अधीक्षक ने उनके कर्तव्य निष्ठा की प्रशंसा करते हुए उनके जनपद चमोली की सेवा काल के दौरान विषम परिस्थितियों में दी गई उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना की गई तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
इस दौरान गेाष्ठी/सम्मेलन में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग  अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपेरशन/यातायात सुश्री नताशा सिंह, कमांडेट होमगार्ड श्मामेन्द्र शाहू, अस्टिटेंट कमांडेंट एसएसबी जसबीर तोमर, जिला शासकीय अधिवक्ता प्रकाश भंडारी, सहायक अभियोजन अधिकारी श्रीमती पूजा देवी सहित समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *