फैलते डेंगू, वायरल की रोकथाम को सभी विभागो एवं जनता को होना पड़ेगा गंभीर _सुनील सेठी।डेंगू जांच को बिलकुल फ्री करने के साथ जांच का दायरा बड़ाया जाए जिससे सही आंकड़ा मिले स्वास्थ्य विभाग को। सभी विभागो के साथ साथ जनता को भी निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी ।हरिद्वार जिले में डेंगू वायरल संक्रामक बीमारियो के तेजी से बड़ने पर चिंता जताते हुए उसकी रोकथाम को लेकर सुनील सेठी ने साथियों सहित बैठक कर स्वास्थ्य संबंधित अस्पतालों में सेवाएं बड़ाने की मांग एवं युद्ध स्तर पर फागिंग कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव को लेकर संबंधित विभागों को निर्देशित करने की मांग को मुख्य सचिव को भेजा पत्र।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हरिद्वार जिले में बढ़ते वायरल , संक्रामक बीमारियो, डेंगू, फ्लू को देखते हुए रोकथाम को कड़े कदम उठाने की जरूरत है अन्यथा हालात और खराब होने से रोका नही जा सकता है आंकड़ों से कही ज्यादा है वायरल, डेंगू के मरीज हरिद्वार में जिसके लिए गंभीरता से सभी विभागो जिसमे स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जनप्रतिंधियो को समस्त वार्डो में बाजारों में जागरूकता अभियान के साथ युद्ध स्तर पर कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव एवं रात्रि में फागिंग की जानी चाहिए । जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा एवं अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए घरों के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। जिस प्रकार तेजी से इस समय वायरल फ्लू , डेंगू फैल रहा है वो चिंताजनक है जिसको लेकर युद्ध स्तर पर छिड़काव की आवश्यकता है। अब तक फागिंग और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव तेजी से शुरू नही हो पाया है जिसके कारण ज्यादा तेजी से संक्रामक बीमारियों को फैलने की आशंका बनी हुई है ।सबसे ज्यादा वायरल, डेंगू के मरीज हर जगह बड़ रहे है जो चिंता का विषय है। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों में सरकारी अर्ध सरकारी कार्यालयों में बस्तियों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है उसके लिए स्कूलों को निर्देशित किया जाए एवं सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय पर भी विशेष रूप से दवाइयों का नियमित छिड़काव होना सुनिश्चित किया जाए। अस्पतालों में सुविधाएं बेड बड़ाए जाए जिससे डेंगू अन्य वायरल मरीजों को उचित इलाज मिल सके। बैठक में मुख्य रूप कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, सोनू चौधरी, रणवीर शर्मा,पंकज मांटा, गौरव गोतम ,तेजपाल सैनी, अमन कुमार,विशाल शर्मा, गोपाल कुमार, भूदेव शर्मा, मनोज ठाकुर, उपस्थित रहे।