December 25, 2024 1:47 pm

December 25, 2024 1:47 pm

आरक्षी जसबीर सिंह को चमोली पुलिस द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 10.09.23 की प्रात: को उपचार के दौरान देहरादून में आरक्षी जसबीर सिंह के आकस्मिक निधन पर आज दिनांक 11.09.2023 को पुलिस अधीक्षक चमोली  प्रमेन्द्र डोबाल महोदय, पुलिस उपाधीक्षक चमोली  प्रमोद शाह एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्व0 आरक्षी जसबीर सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा इस अपूर्ण क्षति से दुखी उनके परिजनों के प्रति दुख और संवेदना प्रकट करते हुए शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की। सम्पूर्ण चमोली पुलिस परिवार उक्त जवान के असमय मृत्यु पर अत्यधिक दुखी है तथा इनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है। पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में निरीक्षक अभिसूचना इकाई सचिन चौहान एवं समस्त अधिकारी/कर्मगणों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस दौरान पुलिस लाईन में प्रतिसार निरीक्षक आनन्द सिंह रावत, यातायात उपनिरीक्षक दिगम्बर सिंह उनियाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तरकाशी में पीएम श्री कमलाराम नौटियाल राजकीय आदर्श इंटर कालेज धौंतरी में वार्षिकोत्सव और पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन संपन्न

उत्तरकाशी में पीएम श्री कमलाराम नौटियाल राजकीय आदर्श इंटर कालेज धौंतरी में वार्षिकोत्सव और पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन संपन्न

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश