सम्पादक :- दीपक मदान
वार्ड 11 मायापुर वार्ड 9 में महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बढ़ते डेंगू वायरल पर चिंता जताते हुए आज मायापुर , ब्रह्मपुरी कई बस्तियों में डेंगू से रोकथाम को जनता को जागरूक करने का काम किया उन्हे डेंगू से बचाव के लिए कुछ अहम बातो की जानकारी दी। सुनील सेठी ने जनता के घरों में बाहर पानी न जमा करने की सलाह एवं बच्चो से बड़ो तक को फूल स्लिप कपड़े पहने की सलाह दी। लोगो से अपील करते हुए कहा कि स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जनता को जागुरुक होना पड़ेगा तभी बढ़ते डेंगू वायरल संक्रामक बीमारियो पर काबू किया जा सकता है। जिसके लिए अगर व्यक्ति अपने घर के आसपास कुछ विशेष बातो का ध्यान रहेगा तो निश्चित ही डेंगू मुक्त हरिद्वार होगा। महानगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लोगो के घरों के कूलर चेक किए रुके पानी को हटाने की उनसे अपील करते हुए घरों के आस आस साफ सफाई का ध्यान रखने की मांग की। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने नगर निगम , जिला प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि हम सभी मिलकर डेंगू की रोकथाम को प्रशासन के साथ है उसके लिए सभी विभागो को कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव फागिंग को और तेजी से बड़ाने की आवश्यकता के साथ सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं समुचित करने की जरूरत है क्योंकि जनता सरकारी की जगह प्राइवेट अस्पतालो में महंगे इलाज को भाग रही है जिसके लिए डेंगू के सम्पूर्ण इलाज से लेकर दवाई ,टेस्टों को निशुल्क कर सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं और बड़ाने की आवश्यकता है। जिसके लिए अतिरिक्त डॉक्टर एवं बेड बड़ाने की भी जरूरत है और हम मुख्य सचिव से स्वास्थ्य मंत्री से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग करते है । जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, उपाध्यक्ष सोनू चौधरी, अशोक शर्मा, गौरव गौतम, पंकज मांटा, रवि कुमार उपस्थित रहे।