सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम व पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण में दिनाँक- 12/09/2023 को कोतवाली चमोली व एसओजी चमोली टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग के दौरान समय करीब 9.45 बजे दो व्यक्तियों (1) नीरज पुत्र याद राम सैनी निवासी ग्राम शेखपुरा थाना मंडावर तहसील व जिला बिजनौर (2) अक्षय कुमार पुत्र करण सिंह करण सिंह निवासी ग्राम कमगारपुर थाना मंडावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश* को वाहन संख्या UK 19 C -1081 में परिवहन कर ले जाई जा रही 07 पेटी अवैध शराब चंडीगढ़ मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों उपरोक्त के विरूद्ध कोतवाली चमोली में मुकदमा अपराध संख्या-35/23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वाहन संख्या उपरोक्त को सीज किया गया।
अभियुक्तों का नाम-पता
(1) नीरज पुत्र याद राम सैनी निवासी ग्राम शेखपुरा थाना मंडावर तहसील व जिला बिजनौर
(2) अक्षय कुमार पुत्र करण सिंह करण सिंह निवासी ग्राम कमगारपुर थाना मंडावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश
बरामद माल-
07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब।
मु.अ.सं.- 35/23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम।
पुलिस टीम
1- हे0कां0 लक्ष्मण सिंह ( कोतवाली चमोली)
2- कां0 बनवीर सिंह ( कोतवाली चमोली)
3- कां0 रविन्द्र कुमार ( कोतवाली चमोली)
4- कां0 विमल सिंह ( कोतवाली चमोली)
5- कां0 आशुतोष तिवारी ( एसओजी)
6- कां0 रविकांत आर्य (एसओजी)