December 24, 2024 8:51 am

December 24, 2024 8:51 am

दुपहिया वाहन चोरी में सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को मिली कामयाबी, मोटरसाइकिलें व ई-रिक्शा बरामद।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।नगर में लंबे समय से हो रही दुपहिया वाहनों के चोरी की घटनाओं से चिंतित पुलिस को आज इस मामले में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने मामले में आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें तथा एक ई-रिक्शा बरामद की है,साथ ही पुलिस ने चोरी के दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।सिविल लाइन कोतवाली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती दुपहिया वाहनों की चोरी के अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया,जिसके अंतर्गत वाहन चोरों की तलाश में पुलिस टीम को वाहन चेकिंग के दौरान सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई सिल्वर रंग की स्प्लेंडर के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया,जिससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपने एक और साथी का नाम चोरी में शामिल होना बताया।पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने देहात तथा नगर क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें चोरी की,जिसमें सुपर स्प्लेंडर प्लस दो,स्प्लेंडर दो,प्लैटिना दो,डिस्कवर एक,पल्सर एक सहित एक ई-रिक्शा चोरी करना स्वीकार किया गया।पकड़े गए दोनों वाहन चोरों ने अपना नाम आरिफ पुत्र शाहिद निवासी रहमतपुर,खालापार,मुजफ्फरनगर,उत्तर प्रदेश,हाल निवासी रामपुर चुंगी कोतवाली गंग नहर बताया,जबकि दूसरे ने अपना नाम अमजद पुत्र खलील निवासी हाजीपुर का चोपला,मुजफ्फरनगर,उत्तर प्रदेश बताया है।इस अवसर पर को पल्लवी त्यागी,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल,वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा,उप निरीक्षक नितिन सिंह बिष्ट,हेड कांस्टेबल गुलशन नेगी,विपिन,अनिल शर्मा,अनिल चौहान,सुरेश आदि मौजूद रहे।दुपहिया वाहनों की बरामदगी पर एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *