सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 19 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में गणेश चतुर्थी कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल जी ने मां सरस्वती एवं रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश जी के सम्मुख दीप प्रज्वलन के द्वारा किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या श्रीमती मंजू सिंह ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती दीप्ति नेगी जी ने अपने विचार प्रस्तुत किये। आपने कहा कि गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे भारत में मनाया जाता है, लेकिन मुंबई में इस दिन अलग ही धूम होती है। गणेश जी भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र हैं। गणेश जी बुद्धि, समृद्धि और मंगल के प्रतीक हैं, और विघ्नों को हरने वाले हैं। गणेश चतुर्थी भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती हैं। इस दिन भगवान गणेश जी के विग्रह की स्थापना की जाती है। लोग अपनी मान्यता अनुसार तीन दिन, पांच दिन, सात दिन और 11 दिन तक गणेश जी की स्थापना कर उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। गणेश जी को मोदक और लड्डू बहुत प्रिय है, इसलिए गणेश जी को इन्हीं का भोग लगाया जाता है। इन 10, 11 दिनों तक लोगों द्वारा गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी के विग्रह का विसर्जन किया जाता है। उनके अगले बरस फिर आने की आशा और मंगल कामना के साथ उन्हें बिदाई दी जाती है। कार्यक्रम की अगली कड़ी में आराध्या एवम अनन्त ने भी गणेश चतुर्थी पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इसके बाद विद्यार्थियोंंं ने गणेश वंदना के कार्यक्रम से सब का मन मोह लिया। चेतना , वैष्णवी, हंशिका, अस्मिता एवम दिव्या ने गणेश जी पर एक नाटक प्रस्तुत किया। परिधि, दिव्यांशी, वेदांशी आदि ने भी एक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों एवं आचार्य परिवार को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी और कहा कि इस अवसर पर, हमें यह याद दिलाना चाहिए कि हमें अपने जीवन में गणेश भगवान की गुणवत्ता को अपनाना चाहिए – उनकी बुद्धि, विवेक, और विधान का अनुसरण करना चाहिए। हमें अपने जीवन में उनके संगठन और संयम का भी पालन करना चाहिए।
गणेश चतुर्थी एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक त्योहार है, जो हमारे समाज में एकता, प्रेम, और समरसता को प्रमोट करता है। हमें इसे ध्यान में रखकर इसे मनाना चाहिए और इसके संदेशों का अपने जीवन में अमल करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रवीण कुमार, रुद्र प्रताप शास्त्री, तारा दत्त जोशी, अमित कुमार, दीपक कुमार, लीना शर्मा, सुमन त्यागी आदि उपस्थित रहे।
9