December 25, 2024 8:16 pm

December 25, 2024 8:16 pm

23 सितंबर से उपवास पर बैठेंगे उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत 23 सितम्बर को 11 बजे से आपदा पीडित गन्ना किसानों की पीडा को लेकर देहरादून हाथी बडकला में उपवास पर बैठेगें एवं 12 बजे आपदा में सड़ा हुआ गन्ना लेकर मुख्यमन्त्री आवास के लिये कूच करेगें। इस अवसर पर उनके साथ भारी संख्या में जनपद हरिद्वार के किसान भाग लेगें। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य संजय सैनी व पूर्व चेयरमैन मण्डी समिति सत्यवीर सिंह ने हदीश रावत के मुख्यमन्त्री आवास कूच कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये निरंजनपुर, अकोड़ा खुर्द, ओसपुर, ब्रह्मपुर, भगतनपुर कंकर खाता आदि गांवो में किसानों से सम्पर्क एवं बैठके की। जिनमे प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य संजय सैनी ने बताया कि उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्य मन्त्री हरीश रावत 23 सितम्बर को 11 बजे से 12 बजे तक हाथी बडकला में उपवास पर बैठेंगे एवं 12 बजे सड़ा हुआ गन्ना लेकर मुख्यमन्त्री आवास कूच करेंगे। संजय सैनी ने कहा की आपदा में तबाही एवं आपदा पीडित किसानों को मात्र1100/- प्रति बीघा दिया जा रहा मुआवजा किसानों का अपमान है। पूर्व अध्यक्ष मण्डी समिति सत्यवीर सिंह ने कहा कि किसानों की लागत प्रति बीघा गन्ने पर 11,000/- से ज्यादा आती है और ये मुआवजा ऊंट के मुह में जीरे के समान है। उन्होंने किसानों से भारी संख्या में हरीश रावत के मुख्यमन्त्री कूच कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की। उनके साथ जनसर्म्पक के दौरान चौ अजीत सिंह, कमल कान्त, रवि सैनी, नरेश पंवार, लाखन सिंह, कमल चौधरी, सुशील कुमार, प्रिन्स सैनी, मोहित कुमार, धीर सिंह, ज्वाला सिंह, सुनील कुमार, मांगे राम आदि शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तरकाशी में पीएम श्री कमलाराम नौटियाल राजकीय आदर्श इंटर कालेज धौंतरी में वार्षिकोत्सव और पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन संपन्न