सम्पादक :- दीपक मदान
बैकुण्ठ धाम में श्री हरि दर्शन को आयी महिला श्रद्धालु श्रीमती सावित्री तिवारी पत्नी गणेश तिवारी निवासी महाराष्ट्र जो की दर्शन के दौरान काफी भीड़-भाड़ होने कारण अपने परिजनों से बिछड़ गयी। जिसके पश्चात उनके द्वारा हे0का0 अजय व आरक्षी अमित घिल्डियाल से अपने परिजनों को ढूंढने हेतु सहायता मांगी गयी। पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल उक्त संबंध में व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से फोटो व सूचना प्रेषित कर अपने-अपने स्तर से श्रीमती सावित्री तिवारी के परिजनों की ढूँढखोज करने हेतु सहकर्मियों को अवगत कराने के साथ ही लगातार अनाउंसमेंट कराया गया तत्पश्चात पुलिस कर्मियों के अथक प्रयासों से लगभग एक घंटे के भीतर उनके परिजन श्री पंकज तिवारी को ढूंढकर महिला श्रद्धालु को सकुशल उनसे मिलाया गया। परिजनों एवं महिला श्रद्धालु द्वारा चमोली पुलिस के जवानों का सहृदय धन्यवाद किया गया।