सम्पादक :- दीपक मदान
आमजनमानस को विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां देकर अधिक से अधिक जागरूक करने एवं समाज में फैली बुराइयों को दूर करने,जनता की समस्याओं के समाधान एवं सुझावों को प्राप्त करने हेतु उनसे सीधे संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव(IPS) महोदया द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्धारित तिथियों में अपने-अपने थानाक्षेत्र में ग्रामीणों के मध्य जाकर ग्राम चौपाल आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। महोदया के आदेशानुपालन में कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा आज दिनांक 01.10.23 को कोतवाली चमोली क्षेत्रांतर्गत ग्राम क्षेत्रपाल में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
ग्राम चौपाल में मुख्यत: निम्न जागरुकता विषयों पर चर्चा की गयी।
1- नशे के दुष्प्रभावों एवं नशे से दूर रहने के संबंध में जानकारी साझा की।
2- साइबर अपराध संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी एवं सुझाव दिये गये।
3- घरेलू हिंसा के संबंध में जागरूक किया गया ।
4- यातायात नियमों का पालन तथा सड़क सुरक्षा के सम्बंध में जानकारी दी गयी ।
5- महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध लैंगिंक अपराध में विधिक जानकारी दी गयी ।
इस दौरान व0उ0नि 0 कुलदीप सिंह व ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
जनपद पुलिस द्वारा निरन्तर गाँवों में ग्रामीणों के मध्य जाकर ग्राम चौपाल का जनहित में आयोजन जारी रहेगा।
चमोली पुलिस आप सभी से निवेदन करती है कि आप सभी उक्त चौपाल में उपस्थित होकर जनपद चमोली पुलिस द्वारा जनजागरुकता अभियानों के बारे में प्रदान की जा रही जानकारियों को ग्रहण करें।