December 24, 2024 8:32 am

December 24, 2024 8:32 am

हत्या के आरोपी को धर लाई हरिद्वार पुलिस।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 03.10.2023 को वादिया सुमन पत्नी स्वर्गीय ललित निवासी ग्राम रिठौरा ग्रंट थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार द्वारा अपने पति ललित की हत्या के संबंध में थाना कलियर पर मु0अ0सं0 384/23 धारा 302 दर्ज कराया था।

दिनांक 03.10.23 को ग्राम जसवावाला धनौरी में ललित कुमार व संजय कुमार उर्फ काला निवासी ग्राम रिठौराग्रंट थाना सिडकुल का पैसों की लेनदेन को लेकर गाली गलौज व ललित द्वारा संजेश को पत्नी के छोड़ कर चले जाने का ताना मारने पर संजेश द्वारा गुस्से में आकर ललित को वहीं पड़े एक लकड़ी के फट्टे से वार किया जिससे ललित कुमार के सर में काफी चोट आई व संजेश को जमीन पर गिर के सर में चोट आई जिसकी सूचना चौकी धनोरी पर प्राप्त हुई। जिस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा दोनों घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा ललित कुमार को मृत घोषित किया गया व संजेश को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया जिसकी सुरक्षा हेतु थाने से पुलिस कर्मचारी एम्स भेजे गए जहां पर एम्स ऋषिकेश ने बाद उपचार संजेश को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया जिसको पुलिसकर्मी एम्स ऋषिकेश से सीधे थाने लेकर आए पूछताछ के दौरान संजेश को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्त गण
संजेश उर्फ काला पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम रिठौरा ग्रंट थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र 39 वर्ष

बरामदगी
१- एक अदद लकड़ी का फट्टा

पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष जहांगीर अली
2- उपनिरीक्षक विनय मोहन द्विवेदी
3.उ0नि0अश्वनी बलूनी
4.कांस्टेबल अजब सिंह
5.हो0गा0 कमल गिरी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *