सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 03/10/23 को समाप्त हुए अंतर जनपदीय वाहिनी/पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता के पश्चात आज दिनांक 04.10.2023 को एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा प्रतियोगिता की उपविजेता बनी हरिद्वारा पुलिस टीम के खिलाड़ियों से पुलिस कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान पुलिस कप्तान द्वारा प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन कर फाइनल तक का सफर करने पर सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान डोबाल द्वारा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को टीम के उत्साहवर्धन हेतु सभी सदस्यों को ट्रेक सूट भेंट करने के भी निर्देश दिए गए। जिस पर टीम के सभी सदस्य खुशी से झूम उठे।