सम्पादक :- दीपक मदान
केरला से बैकुण्ठ धाम दर्शन के लिए पहुंचे बुजुर्ग श्रद्धालु दिश्नु राघव सुबरमण्यम उम्र 85 वर्ष तबियत बिगड़ने के कारण मन्दिर परिसर में अचानक बेहोश होकर गिर गये। मन्दिर परिसर में ही ड्यूटी पर नियुक्त हो0गा0 के जवान ईश्वरी द्वारा बिना समय गंवाये तत्परता से उक्त बुजुर्ग श्रद्धालु को गोद में उठाकर मन्दिर परिसर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात उक्त बुजुर्ग श्रद्धालु स्वस्थ है। श्रद्धालु के परिजनों ने जवान द्वारा की गई उनकी मदद के लिए उनका कोटि-कोटि धन्यवाद किया।