सम्पादक :- दीपक मदान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार/पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकार ज्वालापुर महोदय के कुशल निर्देशन प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। नशा करने/वेचने/जुआं सट्टा करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए बताया गया। उक्त के क्रम में दौरान चैकिंग दिनांक 14.10.2023 को सट्टे की खाईबाडी करते हुए 01अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी बड़ा रविदास मंदिर मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर को मोहल्ला ज्वालादास आश्रम गंदे नाले के पास से मोहल्ला कड़च्छ से सट्टा पर्ची,पैन, डायरी व नगद 5780/ रुपये के साथ गिरफ्तार गया। थाना हाजा पर मु0अ0सं0 777/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त को आज ही न्यायालय पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-प्रमोद कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी बड़ा रविदास मंदिर मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
बरामदगी का विवरण –
सट्टा पर्ची,पैन, डायरी व नकदी 5780-₹
पुलिस टीम
1-अपर उपनिरीक्षक मनोज सिंह
2-का0838 अमित गौड
3-का0876अकित कवि