December 24, 2024 6:22 pm

December 24, 2024 6:22 pm

बहादराबाद टोल प्लाजा घटना में फरार मुख्य अभियुक्त आदिम भी आया हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में।

सम्पादक :- दीपक मदान

थाना बहादराबाद

दिनांक- 13.10.23 को वादी वीर सिंह पुत्र जसवन्त सिंह नि0 ग्राम घाट परतापुर मेरठ उ0प्र0 द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक- 12.10.2023 को हरिद्वार से मेरठ अपने घर जा रहा था जब मै अपनी कार से शान्तरशाह स्थित टोल प्लॉजा पर मौजूद कर्मचारी ने टोल फीस 200 रुपये मांगे तो मेरे द्वारा टोल टैक्स 200 रुपये दिये गये और इनके द्वारा फीस रशीद दी गई जिसको थोड़ा आगे आकर देखा तो वह रशीद फर्जी थी जिस पर किसी और गाड़ी का नंबर डला था, जब मेरे द्वारा टोल पर उक्त फर्जी रसीद के संबंध में बोला/पूछा तो टोल पर मौजूद 10-12 लोगो द्वारा एक राय होकर लाठी डण्डो से मारपीट कर घायल कर दिया व गाडी मे तोड फोड कर वादी का फोन छीनकर वादी के पत्नी व बच्चो के साथ मारपीट की गयी तथा धोखाधडी से टोल की फर्जी रसीद दी गयी जिस सम्बन्ध मे थाने पर तत्काल मु0अ0सं0- 420/23 धारा- 147,148,323,420,427,392,509,120बी भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसमें दिनांक 14-10-2023 को उक्त मारपीट में शामिल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, अभियुक्तगण न्यायिक अभिरक्षा में रोशनाबाद जेल में निरुद्ध हैं। उक्त घटना में मुख्य अभियुक्त आदिम मौके से फरार हो गया था। जिसको मुखबिर की सूचना पर एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश देहरादून के पास से गिरफ्तार किया गया है।विवेचना प्रचलित है जिसमें साक्ष्यों के आधार पर उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी जल्द की जायेगी।गिरफ्तार अभि0 आदिम उपरोक्त को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा।

गिरफ्तार अभि0
आदिम मलिक पुत्र शकील निवासी ग्राम बोंगला थाना बहादराबाद हरिद्वार ,उम्र लगभग 30 वर्ष।

पुलिस टीम
1- उ0नि0 चरण सिंह चौहान, थाना बहादराबाद हरिद्वार
2- उप निरीक्षक पंकज, थाना बहादराबाद हरिद्वार।
3- कानि0 वीरेंद्र चौहान, थाना बहादराबाद हरिद्वार।
4- कानि0 पंकज थाना बहादराबाद हरिद्वार।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *