थाना गोपेश्वर पुलिस की तत्परता ने अनहोनी की आशंका को टाला, स्टेडियम से घर न लौटने वाली नाबालिग को 02 घंटे के भीतर सकुशल किया बरामद।
दिनांक 29.10.2023 को रात्रि 08.00 बजे वादी निवासी गोपेश्वर ने थाना गोपेश्वर आकर सूचना दी कि मेरी नाबालिग पुत्री उम्र 13 वर्ष जो घर से आज सांय 3.30 बजे लगभग फुटबाल खेलने के लिए स्टेडियम गोपेश्वर में गयी थी व देर शाम होने पर भी वापस नही आय़ी, जिसे हम ढूंढ रहे हैं लेकिन अभी तक घर नही आयी है और कुछ अनहोनी की आशंका है।
उक्त सम्बन्ध में तत्काल व.उ.नि दिनेश पंवार द्वारा टीमें गठित कर उक्त सूचना पर तलाश/कार्यवाही कर उक्त लडकी को रामलीला मैदान मन्दिर मार्ग गोपेश्वर से 02 घण्टे के भीतर बरामद किया गया व बाद काउन्सलिंग के उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
???? पुलिस की उक्त त्वरित कार्यवाही की परिजनों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए प्रशंसा की गयी।