December 25, 2024 10:06 am

December 25, 2024 10:06 am

आगामी वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रमों के दृष्टिगत चमोली पुलिस मुस्तैद।

जिले के अंतर्जनपदीय बैरियरों व होटल/ढाबों में पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव द्वारा जनपद में आगामी वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रमों के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल/लॉज/धर्मशालाओं व जिले के अंतर्जनपदीय बैरियरों पर संघन चेकिंग अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दि0 31.10.23 को चमोली पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग अभियान के तहत अंतर्जनपदीय बैरियरों पर संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा बाहरी जनपदों से आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए सघनता से चेकिंग की गयी।

सुरक्षा के दृष्टिगत सभी थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत होटल/लॉज/धर्मशाला/होम स्टे आदि में रुके व्यक्तियों के संबंध में जानकारी ली गयी।

समस्त होटल/लॉज/धर्मशाला/होम स्टे संचालकों को अपने-अपने होटल में आने वाले नागरिकों का विवरण रजिस्टर में पूर्ण रूप से इंद्राज करने और उनकी आईडी को प्रॉपर रूप से चेक कर उनके रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने की दी गयी हिदायत।

सुरक्षा के दृष्टिगत होटलों आदि में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्टोरेज को सुरक्षित रखने के दिए निर्देश।

संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में नजदीकी थाने/चौकी को तत्काल सूचना देने हेतु अवगत कराया गया।

चमोली पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश