दिनांक 01/11/2023 को वादी सुनील प्रजापति पुत्र स्वर्गीय किशन लाल प्रजापति निवासी सीतापुर निकट मैदा मिल के पीछे बालाजीपुरम ज्वालापुर हरिद्वार ने कोतवाली ज्वालापुर पर अज्ञात चोर द्वारा ई-रिक्शा नंबर यूके 08 ई-आर- 6185 की दो बैटरी चोरी कर ले जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम गठित की गई गठित टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर/कड़ी सुरागरस्सी पतारसी कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उक्त क्रम में दिनांक 02/11/2023 को 01अभियुक्त बिलाल पुत्र याकूब को चोरी की 02 बैटरियों के साथ ट्रांसपोर्ट नगर सराय रोड से धर दबोचा।
पुलिस टीम
1-अ0 उप निरी0 अनिल सैनी
2-कां 01260 रवि कुमार
3-कां 07 प्रमोद प्ररोहित