वादी जयद्रथ पुत्र सुग्गन निवासी ग्राम बंदर जुड़ा थाना देवबंद जनपद सहारनपुर द्वारा स्वयं की पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने के संबंध दिनांक 8.10.23 को थाना हाजा पर मु0अ0स0 402/23 धारा 304 बी आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कराया था।
दहेज हत्या जैसे जघन्य अपराध कार्य करने के पश्चात मृतका का पति दीपक व अन्य मृत्यु के बाद से फरार हो गया जिसकी तलाश हेतु टीम गठित की गई टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे जिसके फलस्वरूप मुकदमे में मुख्य आरोपी को थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।
पुलिस टीम
1. उप निरी0 हेमदत्त भारद्वाज
2-अ0उ0नि0 केसर सिंह
3- हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी
4- कांस्टेबल सुनील चौहान