December 24, 2024 6:38 pm

December 24, 2024 6:38 pm

सिटी मजिस्ट्रेट प्रेम लाल एवं एस0पी0 सिटी स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में आगामी दीपावली पर्व को देखते हुये पटाखों की बिक्री के सम्बन्ध में व्यापारी बन्धुओं के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। 

 

 

पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी पटाखों की बिक्री भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं की जायेगी तथा इनकी बिक्री खुले क्षेत्रों में ही की जायेगी। इसके लिये प्रमुख रूप से मोतीचूर मैदान, ऋषिकुल मैदान, रामलीला मैदान, सूखी नदी आदि क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है। इस पर व्यापारी बन्धुओं ने कहा कि हमारा प्रशासन को पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

बैठक में एस0पी0 सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे यह सुनिश्चित कर लें कि फायर हाईड्रेंट कहां-कहां हैं, जहां पटाखों की दुकानें लगाई जायेंगी, वहां पानी की पर्याप्त व्यवस्था है तथा फायर की गाड़ी वहां आसानी से पहुंचे एवं उसका रूट एकदम क्लीयर होना चाहिये।

इस अवसर पर सीओ सिटी जूही, जिला अध्यक्ष व्यापार मण्डल सुरेश गुलाटी, शहर अध्यक्ष व्यापार मण्डल राजीव पाराशर, विजय वर्मा, राजेश पुरी, आशु वर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं व्यापारीबन्धु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *