December 24, 2024 8:04 am

December 24, 2024 8:04 am

आवारा पशु, कुत्ते, बंदरो पर अंकुश लगाए नगर निगम :- सुनील सेठी ।

सम्पादक :- दीपक मदान

महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को ज्ञापन सोपते हुए आमजनमानस के लिए घातक बनते जा रहे आवारा पशु, जानवर, बंदरो पर अंकुश लगाने की मांग की। सेठी ने कहा कि दीपावली पर सभी बाजारों में भीड़भाड़ रहती है। खुले में घूम रहे आवारा पशु जनता को चोटिल करते है राहगीरों का एक्सीडेंट होने का खतरा रहता है। पिछले कुछ समय से आवारा कुत्तों की संख्या भी शहर में बड़ गई है जिसकी वजह से कई लोग बच्चे घायल हो चुके है साथ ही विशेषकर उतरी हरिद्वार में बंदरो के आतंक से जनता परेशान है जिसके लिए नगर निगम एवं वन विभाग मिलकर संयुक्त अभियान चलाए जिससे आम जनमानस को राहत मिले। अलग अलग टीम बनाकर नगर निगम के हर मोहल्लों में आवारा पशुओं को पकड़ने का काम किया जाना चाहिए एवं जो लोग गाय का दूध निकालकर उन्हे सड़को पर आवारा छोड़ देते है उन पर कार्यवाही अमल में लाई जाए। सेठी ने ज्ञापन में कुछ गुजरो द्वारा भेंसो को गंगा में छोड़ने पर भी आपत्ति जताई। और गंगा प्रदूषण रोकने के लिए कारवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से आदित्य गोड, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, भूदेव शर्मा, गणेश शर्मा, सुनील मनोचा,मुकेश अग्रवाल उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *