सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 23.09.23 को नवनीत यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी मकान नंबर 334 गणेशपुर रुड़की गंगनहर हरिद्वार द्वारा उनकी स्कूटी चोरी होने संबंधी मुकदमा कोतवाली गंगनहर पर दर्ज कराया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा डॉ सुधीर चौक रुड़की के पास अभियुक्त को चोरी की स्कूटी के साथ दबोचा गया।
नाम पता अभियुक्तः-
1- सचिन भटनागर पुत्र अशोक कुमार निवासी 527/10B प्रीत विहार कॉलोनी गणेशपुर रुड़की गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 26 वर्ष।
बरामद माल का विवरणः-
1- स्कूटी एक्टिवा बिना नंबर प्लेट
पुलिस टीमः-
१- ASI धनपाल
2- हेड कांस्टेबल ब्रिज किशोर