सम्पादक :- दीपक मदान
कल से प्रारंभ हो रहे 71वें राजकीय औद्यौगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले के दृष्टिगत दिनांक 13/11/2023 को पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव गौचर मेला मैदान में पहुँचकर मेले के दौरान लगने वाली सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मेला स्थल के विभिन्न जगहों का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने भीड़ नियंत्रण व कानून एंव शांति व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गौचर में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत सभा स्थल, मंच, हेलीपैड एवं पार्किंग आदि की तैयारियों/व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।