सम्पादक :- दीपक मदान
जनपद में अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में पुलिस टीम द्वारा SSP हरिद्वार द्वारा जुए व सट्टे की खाईबाडी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी व हिस्ट्रीशीटरो की निगरानी किये जाने किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है उपरोक्त क्रम में पुलिस टीम का गठन किया गया व गठित की गई पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.11.2023 को मानकपुर रोड पर सट्टे की खाईबाडी की जा रही है उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा छापा मारकर सट्टे की खाईबाडी कर रहे हिस्ट्रीशीटर सलीम पुत्र वहीद को मानकपुर रोड से धर दबोचा, व अभियुक्त के कब्जे से 4470 रूपये की नकदी, सट्टा सामग्री बरामद हुई।अभियुक्त के विरूद्ध जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्त
01. सलीम पुत्र वहीद निवासी-मौहल्ला तेलियान कस्बा झबरेडा जिला हरिद्वार।
बरामद माल
01. नकदी 4470 रूपये
02. सट्टा सामग्री
पुलिस टीम
01. कानि० सुरेन्द्र
02. कानि० मुकेश