पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS) द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों एवं नशे में हुड़दग मचाकर माहौल खराब करने वालों के विरूद्ध एम0वी0एक्ट एवं ऑपरेशन मर्यादा के तहत नियमानुसार कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में कल दिनांक 17/11/23 गौचर मेला क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा एवं न्यूसैन्स पैदा करने वाले 04 अभियुक्तों को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाने पर अभियुक्त साहिल पुत्र सुनील सिंह तथा सुरेंद्र पुत्र शिव सिंह निवासी तिलवाड़ा रूद्रप्रयाग के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज किया गया।
शराब पीकर हुडदंग मचा रहे अभियुक्त बलवंत पुत्र भारत सिंह तथा मेहरबान पुत्र मातबर सिंह निवासी तिलवाड़ा रूद्रप्रयाग के विरूद्ध ऑपरेशन मर्यादा के तहत 81 पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही की गयी।
अराजक तत्वों के विरूद्ध चमोली पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।