विशेष सवांददाता सारिका
हरिद्वार। हरिद्वार के झबरेड़ा में जनसुविधा के लिए डॉक्टर हेमेंद्र सिंह ने सनशाइन हॉस्पिटल का शुभारंभ किया है। मरीजों को जिन सुविधाओं के लिए बाहर जाना पड़ता था हॉस्पिटल खुलने से वो सभी सुविधाएं अपने ही निकट उपलब्ध हो गई हैं। अस्पताल में 24 * 7 इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध है साथ ही ओपीडी में जनरल फिजिशियन डॉक्टर हेमेंद्र सिंह व स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीक्षा भी मौजूद हैं। अस्पताल में जनरल व प्राइवेट वार्ड की सुविधा, व बच्चों के लिए नेबुलाइजर की सुविधा, खून जांच की सुविधा, स्त्री रोग के इलाज की सुविधा, बच्चों की धड़कन के लिए डॉपलर की सुविधा , ऑक्सीजन की सुविधा के साथ अन्य विभिन्न प्रकार की सुविधा उचित दाम पर उपलब्ध है। अस्पताल के शुभारंभ के दौरान विशेष अतिथि के रूप में चौधरी यशवीर मौजूद रहे। चौधरी यशवीर ने कहा अस्पताल खुलने से क्षेत्र में विभिन्न बीमारियों का इलाज मरीज को मिलने में सुविधा होगी व मरीज को इलाज के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। वही डॉक्टर हेमेंद्र सिंह ने कहा कि इस अस्पताल के माध्यम से वह जन सेवा का कार्य करने का अपना सपना साकार करेंगे और मरीजों को कम से कम फीस में बेहतर से बेहतर उपचार प्रदान करने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे। अस्पताल के शुभारंभ के दौरान मो0 नदीम मलिक, मो0 सुहैल त्यागी, मो0 अरमान मलिक, श्रीमती सारिका,पूजा, मोहन कुमार,गगन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।